उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई। गढ़वाल मोटर यूजर्स कॉपरेटिव सोसायटी की 42 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे। बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद 34 घायलों को रामनगर अस्पताल लाया गया, जिनमें से आठ की मौत हो गई। छह घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया।
हादसे के survivors ने बताया कि बस के खाई में गिरने से पहले ही चालक को कुछ अनहोनी का आभास हो गया था। घटनास्थल से आधा किलोमीटर पहले ही बस सड़क पर फंसकर डोलने लगी थी, तब चालक ने यात्रियों से कहा था कि यदि कोई उतरना चाहता है तो उतर सकता है, क्योंकि आगे सड़क खराब है। हालांकि, किसी यात्री ने चालक की बात को गंभीरता से नहीं लिया और बस में बने रहे। यदि यात्री उस समय चालक की बात मानकर उतर जाते, तो कई जिंदगियां बच सकती थीं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर केवल यात्री के सामान जैसे फोन, कोल्ड ड्रिंक के पैकेट, और खाने-पीने की चीजें ही बिखरी पाई गईं। यात्री खुशी-खुशी सफर कर रहे थे, लेकिन वे मौत के आगोश में समा गए।
प्रवासी क्षेत्रों से भी कई लोग इस हादसे के बाद अपने परिवारजनों की कुशलक्षेम जानने के लिए लगातार फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट ले रहे थे। घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
**जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा कि पूरे हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।**