अल्मोड़ा बस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
रामनगर निवासी मोहम्मद आमिर ने हादसे पर एक गाने को एडिट करके और आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया, जिससे सोशल मीडिया यूज़र्स में नाराजगी फैल गई। यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने पौड़ी जिले के थाना धूमाकोट में शिकायत दर्ज कराई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टैग करते हुए आमिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी थलीसैंण को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मोहम्मद आमिर की फेसबुक आईडी से यह आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने कहा कि इस हृदयविदारक हादसे में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं, जबकि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है।