हरिद्वार। प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। आने वाले दिनों में ठंड और मुसीबतें बढ़ाने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
जारी आदेश में डीएम ने कहा है कि दस और 11 जनवरी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्ध शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा।
जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत कक्षा नौ से 12 तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही हैं उनमें सुबह नौ बजे के बाद कक्षा संचालित करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।