उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून स्वास्थ्य

अलर्ट!….. एक महीने पहले ही दिखने लगते है हार्ट अटैक के लक्षण

खबर शेयर करें -

हार्ट अटैक से जुड़ी एक रिसर्च सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हार्ट अटैक अचानक नहीं होता है बल्कि इसके आने से एक महीने पहले ही शरीर में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आपको भी नीचें बताए गए लक्षणों में से कुछ महसूस होता है तो सावधान हो जाएं। ये कोइ आम लक्षण नहीं हैं।

 

दिल का दौरा पड़ने के कारण

हार्ट अटैक (Heart Attack) को लेकर अक्सर यह बातें कही जाती हैं कि यह हमेशा अचानक से ही होता है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि हार्ट अटैक के ज्यादातर केसेस में कुछ भी अचानक नहीं होता। बल्कि हार्ट अटैक (Heart Attack Symptoms) होने से कुछ दिन पहले ही शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं, जिन्हें हम गंभीरता से नहीं लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....शुक्रवार को निकलेगी शोभायात्रा, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

बार-बार एसीडिटी होना

मामूली से दिखने वाले लक्षणों को ज्यातार लोग इग्नोर कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर जैसे- काफी ज्यादा एसीडिटी होना, खाना नहीं पचना। हार्ट बर्न होना, पीठ में लगातार एक साइड दर्द होना ऐसी कई करह के मामूली से लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं और यह आपकी जान तक ले सकती है।

महिलाओं में दिखते हैं ये लक्षण

यह रिसर्च उन्होंने महिलाओं पर किया जिसमें 95/ महिलाओं ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के एक महीने पहले से ही कुछ ठीक नहीं था. इस रिसर्च में यह भी खुलासा किया गया है कि दो सबसे मामूली से दिखने वाले संकेत होते हैं जो अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं. जैसे हमेशा थकान ​महसूसकरना और नींद नहीं आना।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....वारदात करने जा रहा था शातिर, तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा

 

पुरूषों में दिखते हैं ये लक्षण

रिसर्च के मुताबिक सांस की तकलीफ, कमजोरी, रात के वक्त पसीना आना, चक्कर और उल्टी आना दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. वहीं ज्यादातर ​पुरुषों में शुरुआती लक्षण के तौर पर सीने में दर्द, जकड़न, सांस लेने की तकलीफ हो सकती है. ‘हार्वर्ड हेल्थ’ की रिसर्च के मुताबिक हैं,’कुछ महिलाओं को अत्यधिक थकान, परेशान, नींद, या सांस की तकलीफ लगातार रहती है तो यह दिल का दौरा पड़ने की शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।’ इन लक्षणों पर ध्यान देने से तुरंत इसका इलाज किया जा सकता है और दिल का दौरा पड़ने से रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय.....इस क्षेत्र में उत्तराखंड को ‌सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

 

रिसर्च के मुताबिक सांस की तकलीफ, कमजोरी, रात के वक्त पसीना आना, चक्कर और उल्टी आना दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। वहीं ज्यादातर ​पुरुषों में शुरुआती लक्षण के तौर पर सीने में दर्द, जकड़न, सांस लेने की तकलीफ हो सकती है’कुछ महिलाओं को अत्यधिक थकान, परेशान, नींद, या सांस की तकलीफ लगातार रहती है तो यह दिल का दौरा पड़ने की शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।’ इन लक्षणों पर ध्यान देने से तुरंत इसका इलाज किया जा सकता है और दिल का दौरा पड़ने से रोका जा सकता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में