उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रदेश के कई हिस्सों, विशेषकर जनपद बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बागेश्वर जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं *सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी, बागेश्वर यह सुनिश्चित करें कि सभी शैक्षणिक संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र निर्धारित तिथि को बंद रहें। किसी प्रकार की लापरवाही या निर्देशों की अवहेलना करने पर संविधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम संबंधी ताजा जानकारी पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से जोखिम वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं।