उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। 30 अगस्त को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के तहत राज्य के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने और अति तीव्र वर्षा के दौर की संभावना जताई गई है।
इसे देखते हुए उत्तरकाशी जिले में शनिवार, 30 अगस्त को सभी सरकारी, निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।
यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लिया है। लोगों से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी जानकारी पर ध्यान देने की अपील की गई है।