उत्तराखंड में युवाओं की स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तक सड़कों और हाईवे पर स्टंट करने वाले युवाओं ने पुलिस की सख्ती के बाद जंगलों का रुख कर लिया है। पिथौरागढ़ जिले के चंडाक क्षेत्र के जंगलों में युवाओं द्वारा टू-व्हीलर और कारों से स्टंटबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार ये युवक शराब के नशे में स्टंट करते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में स्टंटबाजी कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक राहुल सिंह भंडारी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, स्टंट में इस्तेमाल किए गए सभी वाहनों को सीज किया जाएगा। अगर स्टंट करने वाला नाबालिग पाया गया तो उसके माता-पिता पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दोबारा स्टंटबाजी में शामिल पाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की भी सिफारिश की जाएगी।
इधर, देहरादून डिवीजन के मसूरी रेंज क्षेत्र में वन विभाग ने जंगल में पिकनिक मनाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। रेंजर शुचि चौहान ने बताया कि जंगल में गंदगी फैलाने और आग लगाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत चार लोगों का चालान कर उनसे 5500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
वन विभाग ने लोगों को जंगली जानवरों से सुरक्षा और जंगलों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर और पम्पलेट भी वितरित किए हैं।