उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

शराब, ज़हर और डूबती सांसें!…पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। मामला देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों नरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की लाश गूलरघाटी नदी में मिली थी। अब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी हेमलता और उसके प्रेमी गुफरान को गिरफ्तार कर लिया है।

1 जुलाई को हेमलता ने डोईवाला थाने में अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नरेंद्र 28 जून को बिना कुछ बताए घर से निकल गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिशकालीन नालों पर अतिक्रमण!...प्रशासन ने तरेरी आंखें, बड़े एक्शन की तैयारी

उसी दिन पुलिस को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात शव मिला। पहचान कराने पर शव नरेंद्र सिंह का निकला। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया। नरेंद्र के मोबाइल डाटा, कॉल डिटेल्स और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

यह भी पढ़ें 👉  किताब पढ़ रहे हो या रट रहे हो?...सवालों के जवाब नहीं दे पाए बच्चे, अपर निदेशक सख्त

जांच में पता चला कि नरेंद्र की पत्नी हेमलता के गुफरान नामक युवक से अवैध संबंध थे। आस-पड़ोस से मिली जानकारी ने इस शक को और मजबूत कर दिया। पुलिस ने गुफरान को हिरासत में लिया, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

गुफरान ने पुलिस को बताया कि 28 जून को उसने नरेंद्र को शराब पीने के बहाने नदी किनारे बुलाया। शराब में चूहे मारने की दवा मिलाई गई, जिससे नरेंद्र बेसुध हो गया। इसके बाद गुफरान ने उसका सिर पकड़कर नदी में डुबोकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़ दिया। तीन दिन बाद हेमलता ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि...'उत्तराखंड में पाखंडियों पर गिरेगी गाज, एक्शन में सरकार

पूरी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने हेमलता और गुफरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में