उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच राज्य के कई जिलों में बुधवार से गुरुवार सुबह 9 बजे तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश, बिजली गिरने के साथ तेज आंधी-तूफान की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बरकोट, पुरोला, सोनप्रयाग, देवप्रयाग, मुखतेश्वर, डिडीहट, रामनगर, खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और मौसम की जानकारी अपडेट करते रहें। प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर चुका है। संभावित आपदाओं से निपटने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनता से आग्रह है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।