समाज में रिश्तों की मर्यादा लगातार टूटती जा रही है। हाल ही में प्यार में सास-दामाद, चाची-भतीजे और भाभी-देवर के फरार होने की खबरों के बीच अब गुजरात के सूरत शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक 23 वर्षीय महिला ट्यूशन टीचर अपने ही 13 वर्षीय छात्र के साथ प्रेम संबंध में पड़कर उसे लेकर फरार हो गई। मामला तब और गंभीर हो गया जब चार दिन बाद महिला ने दावा किया कि वह पांच महीने की गर्भवती है और यह बच्चा उसी नाबालिग छात्र का है।
25 अप्रैल को दोनों लापता हो गए थे। छात्र के परिजनों ने महिला पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो महिला छात्र को अपने साथ ले जाती दिखाई दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आखिरकार दोनों को राजस्थान-गुजरात सीमा पर बनासकांठा जिले में शामलाजी क्षेत्र के पास एक बस से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वे वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली और वृंदावन जैसे शहरों में घूमते रहे।
पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसका छात्र के साथ प्रेम संबंध था और वे कई बार शारीरिक रूप से भी मिले। उसने बताया कि वह गर्भवती है और बच्चा उसी नाबालिग का है। नाबालिग छात्र ने भी इस बात की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ अपहरण और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है और पिछले तीन वर्षों से छात्र को ट्यूशन पढ़ा रही थी। दोनों सूरत के पर्वत पटिया इलाके के एक अपार्टमेंट में अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे। महिला तीसरी मंजिल पर और छात्र का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। छात्र का परिवार राजस्थान का रहने वाला है, जबकि टीचर गुजरात के मेहसाणा जिले की निवासी है।
महिला द्वारा किए गए गर्भावस्था के दावे की पुष्टि के लिए पुलिस ने मेडिकल जांच का आदेश दिया है। साथ ही नाबालिग छात्र की भी जांच की जाएगी ताकि सभी तथ्यों की कानूनी पुष्टि की जा सके।