समाज में हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है, लेकिन कभी-कभी ऐसे रिश्ते भी सामने आते हैं जो अजीब और विवादित होते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी सौतेली मां से कोर्ट में शादी कर ली है। दोनों ने घर से फरार होकर यह कदम उठाया है। पिता ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट में शादी के सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के एक गांव में एक व्यक्ति की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी की और अपने नाबालिग बेटे के साथ एक ही घर में रहने लगा। कुछ समय बाद बेटे और उसकी सौतेली मां के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया। यह रिश्ता इतना मजबूत हुआ कि दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया।
शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे और सौतेली मां ने घर से लगभग 30 हजार रुपए नकद, गहने और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पिता ने बताया कि शुरू में बेटे का व्यवहार बदल गया था और वह सौतेली मां के साथ असामान्य लगाव दिखाने लगा था। परिवार में यह घटना चिंता और हड़कंप मचा रही है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने साफ किया कि दोनों पक्ष कोर्ट में अपने बालिग होने का प्रमाण पेश कर चुके हैं और उनकी शादी वैध मानी गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि नाबालिग होने के पिता के दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए जांच जारी है।