उत्तराखण्ड जन मुद्दे देश/दुनिया राष्ट्रीय हिल दर्पण

LoC के बाद नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट…अतिरिक्त फोर्स तैनात, यलो अलर्ट का रिहर्सल

खबर शेयर करें -

 भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में प्रशासन ने नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की तैनाती की गई है। दिन के साथ-साथ रात में भी प्रभावी गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुवार रात भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक तनाव बढ़ने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता के निर्देश जारी किए। पीलीभीत की सीमा नेपाल से लगी होने के कारण यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पीएसी की दो कंपनियों को तैनात किया गया है, जो क्षेत्रीय पुलिस और SSB के साथ मिलकर नियमित पेट्रोलिंग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जनसुनवाई... हाईटेंशन लाइन और अधूरे फ्लैट कार्यों पर सख्ती, आयुक्त की ये चेतावनी

खुले और कच्चे रास्तों, बीहड़ इलाकों और नदी मार्गों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले नागरिकों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन ने माधोटांडा और हजारा जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीतिक रणनीति ‌को मिलेगी धार...कार्यकर्ता होंगे तैयार, ये है कांग्रेस की योजना

इस बीच शुक्रवार दोपहर जिले में ‘यलो अलर्ट रिहर्सल’ किया गया, जिससे आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया जा सके। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों—जैसे बेलो वाला चौराहा और जामा मस्जिद क्षेत्र—का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। रिहर्सल के तहत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा मुद्दों पर उच्चस्तरीय बैठक... सीमाओं की सुरक्षा के लिए रणनीति पर मंत्रणा

भ्रमण के दौरान ड्यूटी चार्ट न मिलने पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की और सीओ सिटी को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। जिला प्रशासन और SSB के वरिष्ठ अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में