उत्तराखंड के गोपेश्वर के नंदानगर में एक नाबालिग के साथ अश्लील इशारे के मामले को लेकर सोमवार को गहरा आक्रोश देखने को मिला। पूरे दिन नंदानगर बाजार बंद रहा और वाहन चालकों ने चक्का जाम किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। दोपहर के समय स्वामी दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे और लोगों के साथ नगर में जुलूस निकाला।
वहीं, गोपेश्वर में भी आधे दिन के लिए बाजार बंद रखा गया और व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला। चमोली बाजार में महिलाओं ने भी जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी आरिफ खान को बिजनौर से गिरफ्तार कर चमोली लाया है।
रविवार को नंदानगर में विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिन लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों को दुकानें किराए पर दी थीं, उन्होंने सोमवार को दुकानों पर ताले जड़ दिए हैं और आंदोलन जारी रखने की धमकी दी है।
एसपी चमोली, सर्वेश चमोली ने बताया कि आरोपी आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी अवैध कार्य से बचें।
नंदानगर में सैलून चलाने वाले आरिफ खान पर नाबालिग के साथ अश्लील इशारे करने का आरोप है। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हंगामा मच गया और भीड़ ने आरोपी के साथ-साथ विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की। सोमवार को भी विरोध जारी रहा और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 79 बीएनएस और धारा 11(ए)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोग अब विशेष समुदाय के तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी को भगाने में मदद की।