उत्तराखंड शासन ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के कई जिलों के जिलाधिकारियों समेत वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा समेत कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ महत्वपूर्ण विभागों में भेजा गया है।
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह को अब महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग तथा अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह ललित मोहन रयाल को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। रयाल के पास जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को हटाकर उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी नियुक्त किया गया है।
चमोली जिले के नए जिलाधिकारी गौरव कुमार बनाए गए हैं। जबकि वर्तमान डीएम संदीप तिवारी को निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी का प्रभार सौंपा गया है।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी को शहरी विकास विभाग में अपर सचिव एवं निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह बागेश्वर के डीएम आशीष कुमार भटगाई को पिथौरागढ़ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बागेश्वर जिले की कमान अब आईएएस आकांक्षा कोंडे को सौंपी गई है। वे जिले की नई जिलाधिकारी होंगी।