रविवार की सुबह बड़े प्रशासनिक फेरबदल की खबर सामने आई है। इस बार मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
आजमगढ़ में तैनात रहे डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेला का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है।
साथ ही, सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। सुनील सिंह इससे पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के पद पर कार्यरत थे।
शासन से जारी आदेश में दोनों अधिकारियों को तत्काल अपना पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि महाकुंभ मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोत्तम तरीके से लागू किया जा सके।