उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

प्रशासन हुआ सख्त…बिना पंजीकरण चल रहा मदरसा सील

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। हाल ही में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के ग्रास्टनगंज में एक मदरसा बिना पंजीकरण के संचालित होता पाया गया, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने मदरसे में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की, जहां यह स्पष्ट हुआ कि मदरसा बिना किसी मान्यता के चल रहा था। इस गंभीर उल्लंघन के कारण उसे तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह मदरसा पंजीकरण के बिना ही चल रहा था, और यह शासन के निर्देशों का उल्लंघन था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब क्षेत्र में संचालित अन्य मदरसों की भी जांच की जाएगी और जिनका पंजीकरण नहीं होगा, उन्हें सील कर दिया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शासन द्वारा पहले ही निर्देश दिए गए थे कि सभी मदरसों का पंजीकरण होना चाहिए, और उन्हें जरूरी सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

एसडीएम की छापेमारी के दौरान मदरसे में 18 से 19 बच्चे पढ़ते हुए मिले, जो पंजीकरण के अभाव में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बरस सकती है आफत!... 19-20 को सावधान रहिए, खतरे के संकेत

यह कार्रवाई हाल ही में खटीमा और विकासनगर में भी हुई थी, जहां कई मदरसों को सील किया गया। उधम सिंह नगर के खटीमा में 9 और सहसपुर थाना क्षेत्र में 12 मदरसे बिना पंजीकरण के चल रहे थे, जिन्हें प्रशासन ने सील किया। इन कार्रवाइयों के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था, जिससे यह संदेश साफ है कि राज्य में अब अवैध मदरसों के खिलाफ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में