उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

नशे ने बढ़ाई चोरी की आदत… पहले से दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे, अब पकड़े गए

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ये बाइकें रेलवे स्टेशन के पीछे बने खंडहरनुमा स्थान से जब्त की हैं।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुराद (गाड़ोवाली, पथरी, हरिद्वार) और अमित (पीपली गांव, हरिद्वार) के रूप में की है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि मुराद पर पहले से 13 और अमित पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं। दोनों आरोपी मौके मिलते ही बाइक चोरी करते और उन्हें सुनसान स्थानों पर छिपाकर सस्ते दामों में बेचते थे। आरोपियों पर नशे की आदत भी पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धुआं और आग का तांडव... दुकान और लाखों का माल मिनटों में खाक

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर खंडहरनुमा स्थान से 8 चोरी की बाइकें बरामद हुईं। इनमें से 5 बाइकें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज अलग-अलग मुकदमों से जुड़ी हुई थीं। शेष 3 बाइकें कहां से चोरी हुई हैं, इसकी जांच जारी है। पुलिस मालिकों से संपर्क कर बाइक लौटाने की प्रक्रिया में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  'फर्जी पहचान का ब्लास्ट'... बनभूलपुरा से उठा धमाका, पूरे राज्य में मचा भूचाल

एसपी देहात ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि वाहन चोर मौके पर ही पकड़े जाएं और चोरी की बाइकें सुरक्षित तौर पर मालिकों तक पहुंचाई जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  नकली दस्तावेज़ों का ‘डेमोग्राफी मिशन’...शातिर गिरोह का ‘डबल गेम’, हल्द्वानी पुलिस ने खोला बड़ा राज

गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि वाहन चोरों पर कोई भी ढील नहीं दी जाएगी और सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में