उत्तराखंड में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हरिद्वार जिले के लक्सर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ये बाइकें रेलवे स्टेशन के पीछे बने खंडहरनुमा स्थान से जब्त की हैं।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुराद (गाड़ोवाली, पथरी, हरिद्वार) और अमित (पीपली गांव, हरिद्वार) के रूप में की है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि मुराद पर पहले से 13 और अमित पर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं। दोनों आरोपी मौके मिलते ही बाइक चोरी करते और उन्हें सुनसान स्थानों पर छिपाकर सस्ते दामों में बेचते थे। आरोपियों पर नशे की आदत भी पाई गई है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर खंडहरनुमा स्थान से 8 चोरी की बाइकें बरामद हुईं। इनमें से 5 बाइकें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज अलग-अलग मुकदमों से जुड़ी हुई थीं। शेष 3 बाइकें कहां से चोरी हुई हैं, इसकी जांच जारी है। पुलिस मालिकों से संपर्क कर बाइक लौटाने की प्रक्रिया में जुटी है।
एसपी देहात ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि वाहन चोर मौके पर ही पकड़े जाएं और चोरी की बाइकें सुरक्षित तौर पर मालिकों तक पहुंचाई जा सकें।
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि वाहन चोरों पर कोई भी ढील नहीं दी जाएगी और सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


