उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं

हिंसा के बाद एक्शन की आंधी…17 बिजली कनेक्शन कटे, 40 मकानों पर चला बुलडोजर!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मोहल्ला अली खां में रविवार रात जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जुलूस के दौरान अचानक अराजकता फैल गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया और काशीपुर कोतवाली के एसएसआई के साथ मारपीट हुई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस ने उपद्रव के मास्टरमाइंड सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 400 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थिति को काबू में रखने के लिए प्रशासन ने चुंगी तिराहा बांसफोड़ान से किला तिराहा तक अली खां और कर्बला विजय नगर इलाके में धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है। यह आदेश शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एकत्र होने और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही, हथियार और विस्फोटक लेकर चलने पर भी रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे...पथराव और पुलिस पर हमला! — काशीपुर सुलगा

सोमवार को प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम ने अली खां मोहल्ले में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 17 घरों के अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए और 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। एक जन सेवा केंद्र के संचालन में गड़बड़ी पाए जाने पर उसकी आईडी निरस्त करने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ड्रग्स पर कड़ा प्रहार... स्मैक तस्कर का सफाया, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

नगर निगम ने नाली पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 35 से 40 घरों पर बुलडोजर चलाया। बिना ट्रेड लाइसेंस पाए जाने पर 16 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं, एक बेकरी पर प्रदूषण मानकों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई हुई, और जिला विकास प्राधिकरण ने 12 अवैध निर्माणों का चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव...इन जिलों के बदलेंगे अध्यक्ष, इन्हें मिलेगा मौका

प्रशासन की इन सख्त कार्रवाइयों का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में