उत्तराखंड में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए हरिद्वार के धनपुरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कड़ी कार्रवाई की। चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने बताया कि यह कदम ध्वनि प्रदूषण के गंभीर उल्लंघन के कारण उठाया गया है। उनका कहना था कि अब से धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण से संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा, और किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि धनपुरा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से अत्यधिक शोर हो रहा था, जिससे आसपास के निवासियों और खासकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को गंभीर परेशानियाँ हो रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, फेरूपुर चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए।
सुधांशु कौशिक ने बताया कि इन धार्मिक स्थलों पर ध्वनि स्तर अत्यधिक था, जिससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन हो रहा था। प्रशासन और पुलिस टीम ने मिलकर लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया को पूरा किया और यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में इस प्रकार के उल्लंघन न हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आगे से ऐसे उल्लंघन हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार प्रियंका और पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहे।