एक थानेदार के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक ऑडियो क्लिप भारी पड़ गया। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। वायरल हुई इस क्लिप में बहेड़ी सर्किल के इंस्पेक्टर एक बीमार सिपाही से उसकी तबियत के बारे में बात करते हुए उसे स्वस्थ रहने के लिए न केवल मीट खाने की सलाह देते हैं, बल्कि लड़कियों से अश्लील व्यवहार करने की भी प्रेरणा देते हैं। इस घिनौने बयान के बाद पूरी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे मामला गंभीर हो गया।
वायरल ऑडियो में, इंस्पेक्टर सिपाही से उसकी बीमारी के बारे में पूछते हैं और जब सिपाही कमजोरी महसूस करने की बात करता है, तो वह उसे मीट खाने और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की सलाह देता है। यह ऑडियो जैसे ही सामने आया, एसएसपी अनुराग आर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहेड़ी के सीओ अरुण कुमार सिंह को जांच के आदेश दिए।
एसएसपी ने बताया कि सीओ 20 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसमें इंस्पेक्टर की कॉल डिटेल और वायरल रिकॉर्डिंग की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद, इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुँचाया है, बल्कि समाज में इस तरह के अपमानजनक और असंवेदनशील बर्ताव के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।