प्यार के किस्से आमतौर पर रोमांचक होते हैं, लेकिन यहां एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों की शादी के लिए हामी के बाद भी प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल यह मामला यूपी के आगरा का है। यहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में परिजन शादी को तैयार थे,फिर भी प्रेमी लड़की लेकर फरार हो गया। परिजनों ने कोर्ट में शादी के कागजात भी बनवा लिए। हस्ताक्षर से पहले ही प्रेमी युवती को ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती बीकॉम की छात्रा है। उसकी मुलाकात चार साल पहले इटावा निवासी युवक से हो गई। दोनों के प्रेम संबंध हो गए।
परिजनों को प्रेम संबंध की भनक लगी तो विरोध करना शुरू कर दिया। प्रेमी युगल की रजामंदी के बाद युवती के परिजन शादी को तैयार हो गए। दोनों पक्ष अदालत में पहंुच गए। परिजनों ने शादी के लिए कागजात तैयार करा लिए। आरोप है कि हस्ताक्षर करने से पहले ही प्रेमी युवती को बरगला कर ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी असित यादव निवासी जनपुर इटावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों ही बालिग हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


