देहरादून। चमोली जिले की नौली-धोतीधार (10 किमी) सड़क की मांग को लेकर चंद्रशिला पट्टी के ग्रामीणों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण गांव से हर दिन करीब 60 किमी दूरी तय कर धरना देने के लिए पोखरी पहुंच रहे हैं। इसके बाद शाम को घर लौट रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं हो जाता धरना जारी रखेंगे।
चंद्रशिला पट्टी के करीब 40 गांव के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि 10 फरवरी से लोनिवि पोखरी के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरना दे रहे हैं। ग्रामीण हर दिन धरने पर बैठने के लिए घर से आना जाना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें हर दिन 50 से 60 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है। नौली से पोखरी की दूरी करीब 30 किमी है, जबकि गुणम की दूरी करीब 20 किमी है।
ग्रामीण सुबह पोखरी पहुंचकर धरना दे रहे हैं इसके बाद शाम को घर लौट रहे हैं। कई ग्रामीण भी हर दिन धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए इस सड़क का बनना जरूरी है। इसके बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।
धरने पर बैठने वालों प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, सलना की प्रधान चंद्रकला देवी, गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, बीडीसी सदस्य संतोष नेगी, विक्रम, सुदर्शन और गणेश पंत आदि मौजूद रहे।