सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्थानीय नेता मंच से सरेआम पुलिस दरोगा को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में एक संगठन के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में नेताजी मंच से पुलिस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दरोगा को वहां से तुरंत जाने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। जब मौके पर मौजूद थाना नगला खंगर के दरोगा स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे, तो नेताजी ने माइक पर ही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, “यहां से निकल जा, नहीं तो एक मिनट में समझा दूंगा। कप्तान साहब को जाकर मेरा नाम बता देना।”
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मौके पर रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और संबंधित नेताओं के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नगला खंगर थाना पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 251(2), 121(1), 132 और 221 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।