उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

खौफनाक कांड…घर से बुला युवक को मारी गोली, दहशत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जमालपुर इलाके में सोमवार शाम कुछ युवकों ने सुमित चौधरी नामक युवक को घर से पास स्थित एक पार्क में बुलाया था। आरोप है कि बातचीत के दौरान ही सुमित को गोली मार दी गई। गोली लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही उसके दोस्तों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीतिक रसूख और फर्जीवाड़ा... ऐसे हड़प ली करोड़ों की ज़मीन! नेता समेत 3 पर केस

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस और मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड चारधाम यात्रा...इस दिन बंद होंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी हो सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक सुमित चौधरी अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारी गई थी। वह युवक अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट...देर रात भड़का आक्रोश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सुमित चौधरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में