उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

संवाद से समाधान की ओर… पुलिस कर्मियों के लिए शुरू हुई अनूठी योजना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने अपने बल के मानसिक स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। “मिशन संवाद” नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य कुमायूँ क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों की मानसिक स्थिरता, तनाव प्रबंधन और मनोबल को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डीजीपी दीपम सेठ (वीसी के माध्यम से) और आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

मुख्यमंत्री धामी ने “मिशन संवाद” को ‘स्वस्थ उत्तराखंड – सशक्त भारत’ विजन के तहत एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं की जा सकती, और इस तरह की योजनाएं समाज की रीढ़ को मजबूत बनाने में सहायक होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का अलर्ट...अगले पांच दिन रहें सतर्क! जानें कहां-कहां होगी भारी बारिश

कार्यक्रम के तहत, पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सहायता प्रदान करने के लिए “School of Life” नामक एनजीओ के प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं ली जा रही हैं। यह संस्था वर्षों से तनाव प्रबंधन, काउंसलिंग और जीवनशैली सुधार जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है।

तीन चरणों में लागू होगा “मिशन संवाद”

यह भी पढ़ें 👉  तीन साल का प्यार... दो दिन की बेटी और एक रात की शर्मनाक साजिश!

प्रथम चरण:
नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। पुलिसकर्मी प्रत्यक्ष या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सत्रों में भाग लेंगे। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य का मूल्यांकन कर समाधान सुझाए जाएंगे।

द्वितीय चरण:
तनावग्रस्त कर्मियों की पहचान कर उन्हें काउंसलिंग, योग, ध्यान और जीवनशैली सुधार के उपाय उपलब्ध कराए जाएंगे।

तृतीय चरण:
गंभीर मामलों में गहन काउंसलिंग की जाएगी, जिसमें पुलिस कर्मियों के परिजनों को भी शामिल किया जाएगा। इस संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी “संवाद ऐप” के माध्यम से की जाएगी।

कार्यक्रम की प्रभावशीलता और गोपनीयता बनाए रखने हेतु “संवाद ऐप” विकसित किया गया है। यह ऐप पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पद, स्थान और मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखता है तथा उन्हें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं गुप्त रूप से साझा करने का मंच देता है। प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के बाद विशेषज्ञों द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आध्यात्मिकता की ओर पहला कदम...उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कुमायूँ क्षेत्र में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो कार्यक्रम की निगरानी और संचालन में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कुमायूँ कमिश्नर दीपक रावत, एसएसपी ऊधमसिंहनगर, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी चंपावत समेत अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में