उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में शनिवार शाम करीब छह बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक 11 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक किशोरी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के गांव कोट टांडा से अपनी बुआ के घर आई हुई थी। शाम के समय अचानक मौसम बिगड़ने पर इलाके में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में 27 वर्षीय महिला सोनम घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति स्थिर है और इलाज जारी है।