उत्तराखंड में शादी कराने का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। युवती का आरोप है कि उसका विवाह झूठ बोलकर युवक से कराया गया है। रिश्ते के दौरान युवक को गोद लिया बेटा बताया गया। जबकि शादी के बाद वह घर का मामूली नौकर निकला।
मामला ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है। शिमला पिस्तौर की रहने वाली विभा मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विभा ने बताया कि उसकी शादी 17 जनवरी 2023 को ग्राम बरगवां पिसावा महोली सीतापुर निवासी रौनक मिश्रा से हुई थी। शादी के समय रौनक को उसके मामा रामकिशोर द्वारा गोद लिया बेटा बताया गया था और यह भी कहा गया था कि दोनों मिलकर कारोबार करेंगे। इस आधार पर विभा के परिवार ने धूमधाम से शादी की।
शादी के कुछ माह बाद विभा को पता चला कि उसका पति वास्तव में गोद लिया बेटा नहीं, बल्कि घर का नौकर है। इस खुलासे के बाद से उसके ससुराल वालों ने उसे नौकरानी जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया। विभा ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने साढ़े तीन लाख रुपये दहेज की मांग की और उसकी अनुपस्थिति में उसके सारे गहने चुरा लिए।
गर्भपात के बावजूद पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे। विभा के मायके वालों ने उसका उपचार कराया, लेकिन आरोपी लगातार उसे मायके से उठाकर ले जाते रहे। 27 जनवरी 2024 को पति ने मायके वालों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अब विभा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।