किच्छा। शातिंपुरी के नगला बाईपास पर एक तेज रफ्तार डंपर स्कूटी सवार को रौंदते हुए करीब पांच सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बूरी तरह से घायल स्कूटी चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने स्कूटी, डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
बिन्दुखत्ता लालकुआं के सीमैप स्थित बाजपुर चौराहा निवासी जगदीश माली (47) अपनी स्कूटी से अपने छोटे बेटे रामचंद्र और पोते ऋषी को नगला गोलगेट उसके ननिहाल छोड़ कर घर लौट जा रहा था। इसी दौरान नगला बाईपास के पास किच्छा से रुद्रपुर की ओर मिट्टी लादकर तेज गति में जा रहे डंपर ने जोदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी डंपर के पहियों में फंस गई और डंपर उसे करीब पाच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बूरी तरह से घायल स्कूटी चालक जगदीश माली को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी हायर सेंटर भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर डंपर लेकर भाग रहे चालक का पांच सौ मीटर तक पीछा कर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और चालक की जबरदस्त पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत डंपर और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। मृतक जगदीश माली सोमवार शाम आठ बजे की ट्रेन से लालकुआं से हरिद्वार कांवड़ मेले में फूलों की दुकान लगाने के लिए जाने वाला था।