नदी में नहाने के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई ।
मृतकों में मां के साथ ही उसका एक बेटा और बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बेटे को डूबता देख मां और बहन ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन इस दौरान तीनों ही पानी में डूब गए। तीनों ही मृतक इंदौर के निवासी थे, जो जंगल के बीच सुनसान क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में नहाने उतरे थे। फिलहाल महेश्वर पुलिस के द्वारा तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
घटना महेश्वर नगर के नर्मदा नदी पर बने पेशवा घाट के समीप की है। मृतकों में उर्मिला पति करण सिंह राजपूत, और उसके पुत्र विक्रम और पुत्री मोहिनी पति संजय दास शामिल हैं। वहीं मृतका उर्मिला का एक पुत्र नदी किनारे ही रुक कर नदी में नहा रही अपनी बहन मोहिनी के एक वर्षीय मासूम को संभाल रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक विक्रम नदी में डूबने लगा। जिसे डूबता देख मां और उसकी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान तीनों ही नर्मदा नदी में डूब गए।
इसके बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई, और सूचना मिलते ही गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और तीनों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद मां और बेटी के दो शव तो एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत ढूंढ निकाले लेकिन विक्रम के शव की तलाश में उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ी।
इधर इस दुर्घटना को लेकर मंडलेश्वर एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि यह लोग इंदौर के रहने वाले थे। यह सभी महेश्वर आए हुए थे। नदी में स्नान के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें मृतकों में मां का नाम उर्मिला है, और पुत्री मोहिनी है, और उनका पुत्र विक्रम है। वहीं महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि यह लोग जंगल में सुनसान जगह देखकर वहां नहाने लग गए थे, और इस दौरान डूब गए और क्योंकि वहां बस्ती नहीं है इस वजह से इन्हें बचाने में देर हो गई। हालांकि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थी वो तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीनों ही की मौत हो चुकी थी।