एक्सीडेंट देश/दुनिया राष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा….जवान बेटे को बचाने नदी में कूदी मां और बहन, तीनों की मौत

खबर शेयर करें -

नदी में नहाने के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई ।

मृतकों में मां के साथ ही उसका एक बेटा और बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बेटे को डूबता देख मां और बहन ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन इस दौरान तीनों ही पानी में डूब गए। तीनों ही मृतक इंदौर के निवासी थे, जो जंगल के बीच सुनसान क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में नहाने उतरे थे। फिलहाल महेश्वर पुलिस के द्वारा तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पति के साथ रिश्तों में खटास.... भाभी के साथ सोने लगी ननद, सामने आया सच तो उड़े होश

घटना महेश्वर नगर के नर्मदा नदी पर बने पेशवा घाट के समीप की है। मृतकों में उर्मिला पति करण सिंह राजपूत, और उसके पुत्र विक्रम और पुत्री मोहिनी पति संजय दास शामिल हैं। वहीं मृतका उर्मिला का एक पुत्र नदी किनारे ही रुक कर नदी में नहा रही अपनी बहन मोहिनी के एक वर्षीय मासूम को संभाल रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक विक्रम नदी में डूबने लगा। जिसे डूबता देख मां और उसकी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान तीनों ही नर्मदा नदी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड.....दो मंजिला आवासीय गौशाला में लगी आग, 14 पशु जिंदा जले

इसके बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई, और सूचना मिलते ही गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और तीनों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद मां और बेटी के दो शव तो एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत ढूंढ निकाले लेकिन विक्रम के शव की तलाश में उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ी।

इधर इस दुर्घटना को लेकर मंडलेश्वर एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि यह लोग इंदौर के रहने वाले थे। यह सभी महेश्वर आए हुए थे। नदी में स्नान के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें मृतकों में मां का नाम उर्मिला है, और पुत्री मोहिनी है, और उनका पुत्र विक्रम है। वहीं महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि यह लोग जंगल में सुनसान जगह देखकर वहां नहाने लग गए थे, और इस दौरान डूब गए और क्योंकि वहां बस्ती नहीं है इस वजह से इन्हें बचाने में देर हो गई। हालांकि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थी वो तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तीनों ही की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट.....इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड एक्सीडेंट पिथौरागढ़ मौत

*दर्दनाक हादसा- पिथौरागढ़ में बोलोरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत*

खबर शेयर करें -पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ के पिथौरागढ़- गर्वाधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो
उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ