उत्तराखण्ड गढ़वाल डवलपमेंट देहरादून धर्म/संस्कृति

डिजिटल इंडिया के तर्ज पर….कुंभ मेले में आएगी टेक्नोलॉजी की नई लहर!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार में साल 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मेला आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और सभी तैयारियों को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कामों को प्राथमिकता के आधार पर बांटकर, विभागों के बीच समन्वय के साथ तेजी से पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान के अनुसार सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट और कैम्प स्थलों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने को कहा, ताकि आवश्यक भूमि अधिग्रहण और उपयोग में कोई समस्या न आए। भीड़ नियंत्रण के लिए नए घाट बनाए जाएंगे, मौजूदा घाटों की मरम्मत और कांगड़ा घाट का विस्तार भी समय पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ नहीं दिखेंगे... फिलहाल! कॉर्बेट सफारी ठप, टूरिज्म को झटका

अतिक्रमण हटाने और गंगा कॉरिडोर के कामों को कुंभ के मद्देनजर प्राथमिकता दी जाएगी। बहादराबाद-श्यामपुर बाइपास का निर्माण जल्द पूरा कर कुंभ के दौरान इसका लाभ उठाया जाएगा। कुंभ क्षेत्र में यातायात और पार्किंग व्यवस्था मजबूत की जाएगी, ट्रैफिक डायवर्जन योजना बनाई जाएगी, और जरूरत पड़ने पर शटल सेवा भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बैरिकेडिंग पर चढ़ीं महिला नेता... सड़क पर बैठीं कार्यकर्ता – उत्तराखंड में गरमाया सियासी माहौल

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंसा देवी और चंडी देवी पैदल मार्गों का सुदृढ़ीकरण, ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। घाटों पर 24 घंटे सफाई, हरकी पैड़ी में आरती और बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी।

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी और मोटरबोट उपलब्ध कराए जाएंगे। कर्मचारियों को अच्छा व्यवहार करने और प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिले। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा बनी हादसा... गणेश विसर्जन के दौरान फिसला पैर, गंगा में बहा युवक

इसके अलावा, आईटी और डिजिटल सेवाओं का उपयोग बढ़ाकर श्रद्धालुओं को मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्रों के जरिए रियल-टाइम जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे कुंभ मेला की तैयारी हर 15 दिन में समीक्षा करें ताकि मेला सफल और भव्य रूप से संपन्न हो।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में