उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम पिथौरागढ़

एक नाम, सैकड़ों सिम…किराए के मकान में साइबर अपराध का अड्डा! ऐसे फूटा भांडा

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी सिम कार्ड बिक्री का गोरखधंधा तेजी से पैर पसार रहा है। कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ गंगोलीहाट और बेरीनाग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई दो अलग-अलग छापेमारियों में सैकड़ों एक्टिव सिम कार्ड, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

गंगोलीहाट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हॉटलेख स्थित एक मकान में अवैध रूप से सिम कार्ड बेचे जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी, जहां से राजेंद्र प्रसाद (पुत्र शंकर राम), निवासी देवलथल, थाना थल को गिरफ्तार किया गया। वह वर्तमान में हॉटलेख में किराए पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  अपराधियों का दुस्साहस!...पुलिस पर चलीं गोलियां, एसआई गंभीर, ‘ठांय-ठांय’ से दहला इलाका

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी भोले-भाले ग्रामीणों से एक सिम कार्ड के नाम पर कई सिम एक्टिवेट करवाता था, जिन्हें बाद में ऊंचे दामों पर बेच देता था। इन सिम कार्डों का इस्तेमाल साइबर ठगी जैसे अपराधों में किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  सड़कें बनीं नदी, गाड़ियां बनीं नाव!...मलबे में फंसी बस, यात्रियों में चीख पुकार

🔍 बरामद सामग्री में शामिल हैं:

✅ 282 एक्टिव सिम कार्ड

✅ 109 शील्ड सिम कार्ड

✅ 15 सिम स्लॉट

✅ 4 मोबाइल फोन

✅ 8 आधार कार्ड

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 3(5) तथा टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो इन सिम कार्डों का दुरुपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में किया जा सकता था। सीमावर्ती जिलों में इस तरह के अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां स्थानीय लोगों की अज्ञानता और नेपाल से आने वाले मजदूरों की जरूरतों का फायदा उठाकर फर्जी सिम बेचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस की हद!...बदमाशों ने सरेआम झपटी महिला की चैन, घटना CCTV में कैद

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेजों का इस्तेमाल सतर्कता से करें और सिम कार्ड एक्टिवेशन के समय पूरी जानकारी रखें।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में