उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच पहाड़ी से गिरते बोल्डरों की चपेट में आकर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में कुल 11 यात्री सवार थे, जो उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा के लिए आए थे। सुबह के समय जब वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा था, तभी मुनकटिया के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे, जो सीधे वाहन पर आ गिरे।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि बाकी को हल्की चोटें आई हैं। सभी यात्री उत्तरकाशी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है।