उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला का अधजला शव जंगल में मिला है। यह दिल दहला देने वाली घटना खटीमा के चारूबेटा इलाके की है, जहां नई बस्ती से लगे जंगल में शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान अनीता पत्नी सुरेश, निवासी नई बस्ती चारूबेटा, खटीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अनीता शुक्रवार रात से ही लापता थी। जब बच्चों से मां के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह रात से ही घर पर नहीं हैं। इसके बाद अनीता की ननद ने अपनी सहेली और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद घर के पीछे जंगल में एक पेड़ के नीचे अनीता का अधजला शव मिला।
सूचना मिलते ही कोतवाली खटीमा पुलिस और सीओ खटीमा विमल रावत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
महिला की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।
मृतका अनीता अपने पीछे तीन मासूम बच्चों—9 वर्षीय बेटी रिया, 7 वर्षीय बेटा और 3 साल की बेटी को छोड़ गई है, जो मां की मौत के बाद बदहवास हैं।
सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।