उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। धरासू क्षेत्र के चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार सात लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 1:40 बजे की है, जब 112 आपातकालीन सेवा को एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि वाहन संख्या **UK09-B-6960** लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।
कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुण्डा की ओर जा रहा था।
आपदा प्रबंधन विभाग ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर है, लेकिन चिकित्सकीय निगरानी में हैं।