उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को सोडा सरोली पुल पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप एक कार में आग लग गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद आई 20 (यूके 07 बीजे 8417) कार की दाहिनी साइड से आग लग गई, जबकि दूसरी कार आई 10 (डीएल 10 सीडी 6926) पूरी तरह जलने लगी थी। घटनास्थल पर केवल एक गाड़ी में सवार लोग मिले। आई 20 कार में रजत शर्मा और उनकी मां राधा शर्मा सवार थे, जिन्हें गंभीरता से प्राथमिक उपचार के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल भेजा गया।
हालांकि, दूसरी गाड़ी में दो लोग सवार थे, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले। पुलिस अभी उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, और पुलिस ने घटनास्थल पर जांच जारी रखी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।