उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दूसरी बार कमान संभालने के बाद अपनी नई प्रदेश टीम के गठन की तैयारी में हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, टीम की औपचारिक घोषणा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद, अगस्त महीने में की जा सकती है।
भाजपा संगठन में इस बार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे पदाधिकारियों को टीम से बाहर किया जा सकता है, जिनके पास दोहरे दायित्व हैं — यानी जो संगठन में पद होने के साथ-साथ सरकार में भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इससे सांगठनिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने में कमी आई है।
सूत्रों के अनुसार, जो पदाधिकारी संगठनात्मक रूप से सक्रिय नहीं रहे या जिन्हें पूर्व में सौंपे गए दायित्वों को निभाने में लापरवाही बरती गई है, उन्हें भी टीम से हटाया जा सकता है। भाजपा इस बार ऐसे चेहरों को प्राथमिकता देना चाहती है, जो मैदान में सक्रिय, निष्ठावान और कार्यकर्ता आधारित राजनीति को मजबूती देने वाले हों।
हालांकि संगठन में कुछ ऐसे पदाधिकारी भी हैं, जिन्हें उनके अनुभव और सक्रिय योगदान के चलते टीम में बनाए रखा जाएगा। ऐसे नेताओं की जिम्मेदारियों में परिवर्तन संभव है, ताकि संगठनात्मक ढांचे में ताजगी बनी रहे और कार्यकुशलता बढ़े।
नई प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ पार्टी कुछ जिलों की कार्यकारिणी में भी विस्तार और फेरबदल करने की योजना पर काम कर रही है। संगठन का फोकस आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मजबूत बूथ प्रबंधन और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर है।