उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

नोटिस, वीडियोग्राफी और डिजिटल पोर्टल…अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव! ऐसे होगा एक्शन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान को और अधिक प्रभावी व व्यवस्थित बनाने के लिए नई SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दी है। अब किसी भी अतिक्रमण को हटाने या ध्वस्तीकरण से पहले निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।

नई SOP के तहत अतिक्रमण हटाने से कम से कम 15 दिन पहले नोटिस देना आवश्यक होगा। यह नोटिस कोड डाक से भेजे जाने के साथ-साथ संबंधित संपत्ति पर भी चस्पा किया जाएगा। साथ ही इस नोटिस की कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय को भी भेजी जाएगी। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिलाधिकारी स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  फैक्ट्री आग का कहर!... सिलिंडर फटने के धमाकों से मची भगदड़

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि SOP लागू होने के तीन महीने के भीतर एक डिजिटल पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसमें अतिक्रमण से जुड़ी सभी सूचनाएं दर्ज की जाएंगी। इसके अलावा, अपील की अनुमति भी रहेगी, जिसमें संबंधित पक्ष को सुनवाई का मौका मिलेगा और सक्षम अधिकारी को अपने निर्णय का कारण स्पष्ट करना होगा।

ध्वस्तीकरण का आदेश मिलने पर कब्जेदार को 15 दिन का समय दिया जाएगा ताकि वह स्वयं अतिक्रमण हटा सके। हालांकि, यह नियम उन मामलों में लागू नहीं होगा जो न्यायालय में विचाराधीन हों या जिन पर स्थगन आदेश जारी हो। ध्वस्तीकरण से पहले प्राधिकारी को दो पंचों के हस्ताक्षर सहित एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी होगी, साथ ही पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों का विवरण भी दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खून, बवाल और एनकाउंटर!… पुलिस ने दबोचा हत्यारोपी, गोलियों से गूंज उठा इलाका

सबसे अहम प्रावधान यह है कि यदि ध्वस्तीकरण गलत साबित होता है या न्यायालय से पहले से स्थगन आदेश मिल चुका होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। ऐसी स्थिति में अधिकारी को तोड़े गए निर्माण का मुआवजा निजी रूप से देना होगा और पुनर्निर्माण का खर्च भी वह स्वयं वहन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  शीतलहर और बर्फबारी का अलर्ट... उत्तराखंड में मौसम ने दिखाई अपनी सख्ती

यह SOP ऐसे समय जारी की गई है जब प्रदेश में अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में तेजी आई है और कई मामले न्यायालय तक भी पहुंच चुके हैं। शासन का उद्देश्य इस प्रक्रिया को नियमबद्ध, पारदर्शी और न्यायसंगत बनाना है।

शहरी विकास विभाग के अपर सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इससे पहले भी न्यायालय स्तर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद SOP की आवश्यकता महसूस हुई। अब शासन द्वारा SOP जारी कर इस प्रक्रिया को और व्यवस्थित कर दिया गया है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में