उत्तराखण्ड सतर्कता अधिष्ठान ने शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राजधानी दून की विजिलेंस टीम ने अपर सहायक अभियन्ता, पी.एम.जी.एस.वाई. कार्यालय कालसी, विकासनगर सुन्दर सिंह चौहान, को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया था कि पी.एम.जी.एस.वाई. योजना के तहत बनी सड़क में शिकायतकर्ता के खेत के कटान का भुगतान करने के लिए आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी। जैसे ही शिकायत मिली, सतर्कता टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली और उसकी चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू की है।