प्रशासनिक अफसरशाही में बड़ा फेर बदल करते हुए रविवार की देर रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के दायित्व बदले हैं। इसमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
तबादलों के तहत, आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन क्षेत्र गोंडा भेजा गया, जबकि अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभिसूचना) बनाया गया। दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती करते हुए उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया।
इसके अलावा, अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, और डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया।
सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर को भी नई जिम्मेदारियां दी गईं। इन सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपनी नई तैनाती का कार्यभार संभाल लें।