उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा… यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप दिल्ली से मसूरी आ रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे की वजह बस की कमानी टूटना बताया जा रहा है।

बस में कुल 27 यात्री सवार थे। हादसे में दिल्ली निवासी अर्चित शुक्ला (पुत्र गिरीश चंद्र शुक्ला) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून स्थित उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया। एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट... टोकन सिस्टम और क्यू आर से होता था धंधा, ऐसे फूटा भांडा

मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर के अनुसार, सुबह कोतवाली को सूचना मिली कि पानी वाले बैंड के पास एक टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे का शिकार हुई बस (नंबर: DD01S 9078) दिल्ली के कश्मीरी गेट से गुरुवार रात 11 बजे मसूरी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस शुक्रवार सुबह पानी वाले बैंड के पास पहुंची, अचानक उसकी कमानी टूट गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर में अनैतिक काम... आपत्तिजनक हालत में मिले किशोर-किशोरियां, संचालक फरार

बस को 25 वर्षीय चालक जसरेज (पुत्र शमशाद, निवासी विजय पार्क, गली नंबर-15, मौजपुर, दिल्ली) चला रहा था। पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा एक्शन... लापरवाही पर इन अफसरों पर हुई कार्रवाई

हादसे के बाद क्रेन की सहायता से बस को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की गई। अन्य यात्रियों को निजी वाहनों से मसूरी भेजा गया।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर बस पलटी, वहां से ठीक नीचे लगभग 150 मीटर गहरी खाई है। यदि बस सड़क से नीचे गिर जाती, तो यह हादसा बेहद भयावह रूप ले सकता था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में