उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा…कार पलटने से मची चीख-पुकार, ऐसे बचा परिवार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग क्षेत्र के पंतगांव के पास नोएडा से श्रीनगर की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सौभाग्य से कार में सवार पति, पत्नी और बच्चे सभी सुरक्षित रहे, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि नोएडा निवासी अनुभव प्रसाद डिमरी, पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ श्रीकोट गंगानली (श्रीनगर) जा रहे थे। इसी दौरान पंतगांव के समीप चालक को झपकी आ गई, और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने पर चालक ने हैंडब्रेक खींचने की कोशिश की, लेकिन इससे वाहन सड़क पर पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  ओलावृष्टि, गरज और तेज हवाएं... मौसम विभाग का अलर्ट, देखें अपडेट

कार पलटने के बावजूद कोई गंभीर चोट नहीं आई और वाहन खाई की ओर गिरने से बच गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से कार को सीधा कर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वारदात को अंजाम देने की थी योजना...हल्द्वानी में बंदूक के साथ ऐसे हत्थे चढ़ा शातिर

थानाध्यक्ष रावत ने यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ब्रेक लेना अनिवार्य है। विशेष रूप से रात्रि यात्रा या थकान की स्थिति में वाहन न चलाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब परिसर में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कुछ मामलों में वाहन खाई में गिरने, आग लगने और टक्कर की घटनाएं भी सामने आई हैं। प्रशासन इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को लेकर सक्रिय निगरानी बनाए हुए है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में