उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं रामनगर

कुमाऊं में बड़ा हादसा…यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल के रामनगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस ढिकुली गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के समय बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस (UK 04 PA 0430) सुबह 7 बजे रामनगर से जौरासी के लिए रवाना हुई थी। यह भिकियासैंण, मासी और चौखुटिया होते हुए जौरासी जाने वाली थी। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब बस ढिकुली गांव स्थित महारानी रिजॉर्ट के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक जिप्सी तेज़ी से आती हुई एक टेंपो को ओवरटेक कर रही थी। दोनों वाहन एक साथ सामने आने पर टक्कर की आशंका को देखते हुए बस चालक प्रताप सिंह ने बस को सड़क के किनारे की ओर मोड़ दिया। लेकिन बारिश के कारण कच्ची मिट्टी भीगी हुई थी, जो बस का भार नहीं झेल सकी और बस पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  शराब पर तकरार... पत्नी की हत्या तक पहुंची मौत की साज़िश! ये है मामला

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंच गए। उन्होंने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सभी घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर

रामनगर अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं। उनमें से चार को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर सुको सख्त...इस अफसर को अवमानना नोटिस, बढ़ी मुश्किलें

घटना की सूचना मिलते ही रामनगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया, “बस चालक के अनुसार सामने से आ रही जिप्सी और टेंपो से टक्कर बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। सभी घायलों को समुचित इलाज मिल रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।”

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में