उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी

हल्द्वानी में टला बड़ा हादसा… बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा गांव के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। चालक और परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...कार्मिकों के स्थायीकरण पर शासन का बड़ा आदेश

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पदमपुर देवलिया के पास चौराहे पर दो स्कूल बसें एक-दूसरे को साइड देने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान एक बस सड़क के किनारे अधिक चली गई और संतुलन खोकर पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश से आई 'जहर की खेप'...भारत में फैलाई जा रही थी 'जड़ें', देवभूमि में ध्वस्त हुआ 'नेटवर्क'

ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने जानकारी दी कि घटना के काफी समय बाद तक कोई प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने ही राहत-बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने स्कूल बस चालकों पर लापरवाही और नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस स्थान पर बस गिरी, वहां एक गहरा नाला है। सौभाग्य से उसमें पानी नहीं था, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... एनएसयूआई में इन्हें मिला बड़ा दायित्व

घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक स्कूल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बच्चों की हालत जानने के लिए परिजन देर तक अस्पताल में मौजूद रहे। डॉक्टरों के अनुसार अधिकतर बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में