उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

60 सेकंड भी नहीं टिके!….क्रॉस फायरिंग में बदमाश धराशायी, दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। जिसमें देहरादून पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक बदमाश घायल हुआ है। ये बदमाश 11 मार्च को रायपुर थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुदरत का कहर...उत्तराखंड में बादल फटा, अफरा-तफरी का माहौल

11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट स्थित जन सेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख रुपये लूटे थे। इसके बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस ने लूट की वारदात के बाद से बदमाशों की तलाश तेज कर दी थी। रविवार देर रात, दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी चेकिंग बैरियर को देखकर बदमाशों ने स्कूटी रोकने के बजाय जंगल की ओर भागना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार में खतरनाक स्टंट!...वायरल वीडियो पर पुलिस का कड़ा एक्शन

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर और हाथ में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया। घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश की पहचान थाना चांदपुर, जिला बिजनौर के साहिल के रूप में हुई है, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का प्रत्याशी!... दो जगह से भर दिया नामांकन, निर्वाचन आयोग का एक्शन

पुलिस द्वारा घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है और तीसरे बदमाश की तलाश जारी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था, जिसके बाद यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई करने और तीसरे बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में