उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। हरिद्वार ज़िले में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में प्रशासनिक टीम और भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर 41 अवैध कब्जों को हटाया गया।
गांव के लोगों ने तालाब और सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से पक्के निर्माण कर कब्जा जमा रखा था। इस मामले की सुनवाई तहसीलदार कोर्ट में चल रही थी, जिसमें हाल ही में 47 कब्जाधारकों को बेदखली के नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से 6 मामलों में जिलाधिकारी के पास अपील की गई थी, जिस पर दोबारा जांच के आदेश दिए गए।
प्रशासन ने 18 सितंबर को अतिक्रमण चिन्हित कर संबंधित लोगों को नोटिस थमाए थे, जिसमें 2 अक्टूबर तक कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। तय समयसीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई शुरू की और कच्चे-पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए थे, जिस कारण मजबूरी में बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी। कुल 41 कब्जे हटा दिए गए हैं, जबकि 6 मामलों में डीएम के आदेश पर दोबारा जांच की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी लक्सर तहसील के लाडपुर कला और भारुवाला गांव में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी, जिसमें कई निर्माणों को गिराया गया था।