उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल जन मुद्दे हरिद्वार

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर!…41 अवैध कब्जे ध्वस्त, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। हरिद्वार ज़िले में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लक्सर तहसील के मुंडाखेड़ा कलां गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में प्रशासनिक टीम और भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर 41 अवैध कब्जों को हटाया गया।

गांव के लोगों ने तालाब और सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से पक्के निर्माण कर कब्जा जमा रखा था। इस मामले की सुनवाई तहसीलदार कोर्ट में चल रही थी, जिसमें हाल ही में 47 कब्जाधारकों को बेदखली के नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से 6 मामलों में जिलाधिकारी के पास अपील की गई थी, जिस पर दोबारा जांच के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त का कड़ा एक्शन...पॉस्को मामले में पत्रकार पर सख्त कार्रवाई की तैयारी! दिए ये आदेश

प्रशासन ने 18 सितंबर को अतिक्रमण चिन्हित कर संबंधित लोगों को नोटिस थमाए थे, जिसमें 2 अक्टूबर तक कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। तय समयसीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कार्रवाई शुरू की और कच्चे-पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ट्रेकिंग बना त्रासदी... एक की मौत, बाकी को मौत के मुंह से निकाला

तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए थे, जिस कारण मजबूरी में बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी। कुल 41 कब्जे हटा दिए गए हैं, जबकि 6 मामलों में डीएम के आदेश पर दोबारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खतरे में बच्चों की सेहत!...कफ सीरप को लेकर सतर्कता, उत्तराखंड में छापेमारी

कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस की मौजूदगी में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी लक्सर तहसील के लाडपुर कला और भारुवाला गांव में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी, जिसमें कई निर्माणों को गिराया गया था।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में