उत्तराखण्ड खेल/मनोरंजन देहरादून

38वें राष्ट्रीय खेल…..तेज हुई तैयारियां, सीएस ने दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेल 2024 की उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खेल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे इस महत्वपूर्ण आयोजन को स्वर्णिम अवसर और चुनौती के रूप में लेने की बात कही और राज्य के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट स्तर तक विकसित करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव परिणाम...धामी का बढ़ा कद, अब मंत्री-विधायकों की होगी कड़ी परीक्षा

मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार के साथ-साथ समयबद्ध प्रोक्यूरमेंट प्रक्रिया, खेल उपकरणों की निविदा प्रक्रिया, और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग जैसे नगर निगम, यूपीसीएल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि अपने कार्यों में तत्परता और समन्वय बनाए रखें, ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...अवैध पार्किंग पर खड़े किए वाहन, 12 सीज, 28 के चालान

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से नगर निगम देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर को शहरों के सौंदर्यीकरण, खेल आयोजन स्थलों तक अप्रोच रोड के मरम्मत, कूड़ा प्रबंधन, और वॉलंटियर्स के लिए बस सेवाओं के लाभार्थ समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीसीएल से खेल आयोजन स्थलों में अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और इलेक्ट्रीकल सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए भी समन्वय करने की बात कही। साथ ही, पीएचई, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभागों को सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... सपा ने इस बड़े नेता को दिखाया बाहर का रास्ता

मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे से खिलाड़ियों और अतिथियों के लिए विशेष स्थान और पास सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधनों, ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग व्यवस्था, और वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर समन्वय करने के लिए भी कहा।

इस बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, विशेष सचिव अमित सिन्हा, सचिव दिलीप जावलकर, शैलेश बगौली सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में