उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

बेटी ने रची साजिश… साफ कर दिया पिता का घर, पति और भाई भी रहे संलिप्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कारोबारी के घर से 90 लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी का खुलासा करने पर पता चला कि यह अपराध कारोबारी की बेटी और उसके दामाद ने मिलकर किया था। इसके अलावा, इस वारदात में शामिल आरोपी महिला के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 60 लाख रुपये की नकदी और ज्वैलरी बरामद की है।

यह घटना हरिद्वार जिले के रूड़की में सामने आई। 10 अप्रैल को मोहम्मद सरवर, जो अम्बर तालाब के निवासी हैं, ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को शिकायत दी कि उनके पुराने घर से 90 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी के माल की बरामदगी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण... एक्शन मोड में प्रशासन, ये है प्लान

आरोपी महिला कारोबारी की बेटी है, जिसने पहले तलाक लिया और फिर 2023 में बिना परिवार की अनुमति के अजीम नाम के व्यक्ति से शादी की। अजीम, जो एक जिम ट्रेनर है, अपने व्यवसाय में घाटा झेल रहा था और इसके चलते उसने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। महिला को इस बारे में जानकारी थी और उसने अपने पति से कहा कि उसके पिता के गोदाम में लाखों रुपये रखे थे। जब परिवार से कोई मदद नहीं मिली, तो महिला ने अपने पति अजीम के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर रोक... जब्त होंगे ये वाहन, डीएम के स्पष्ट निर्देश

10 अप्रैल की दोपहर को महिला ने अपने पिता के घर से चाबी चुराई और अपने पति अजीम को व्हाट्सएप कॉल करके सूचित किया। अजीम ने चाबी लेकर पुराने घर से नकदी निकाली और उसे अपनी कार में रख लिया। इसके बाद अजीम ने नकदी को आईआईटी कैंपस रुड़की में गाड़ी में छिपा दिया। महिला और उसके पति ने चोरी के पैसों में से कुछ पैसे अजीम के भाई वसीम को छिपाने के लिए दिए और बाकी पैसों से ज्वैलरी, फूड सप्लीमेंट्स खरीदी और कुछ पैसे कार की किश्त चुकाने के लिए इस्तेमाल किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... धामी मंत्रिमंडल ने लिए ये अहम फैसले

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके किराए के मकान में छिपाए गए 48 लाख रुपये और ज्वैलरी बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आई-20 कार को भी बरामद किया। आरोपी अजीम के भाई वसीम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आजाद नगर चौक से गिरफ्तार किया।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में