उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

22 तोले सोने की चोरी…नशे में चोरों ने रची बड़ी साजिश! हल्द्वानी पुलिस ने खोला राज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस ने मुखानी और लालकुआं क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 22 तोला कीमती सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

मामला तब उजागर हुआ जब वादी मनोज पाठक, निवासी इंदिरा कॉलोनी, मेहरा गांव ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात और ₹20,000 नकद चोरी कर लिए हैं। इस पर एफआईआर संख्या 69/25 के तहत धारा 331 (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच अधिकारी मनोज अधिकारी को सौंपा गया।

घटना की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। इसके बाद एसपी सिटी हल्द्वानी की देखरेख में सीओ हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं और थानाध्यक्ष मुखानी की टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क चौड़ीकरण में था उजड़ने का खतरा… सरकार के नए फैसले ने दी राहत की सांस

टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ-साथ मुखबिरों की मदद से पता लगाया कि वही चोर दोनों क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में संलिप्त हैं। इसी आधार पर लालकुआं थाना में भी एफआईआर संख्या 89/25 दर्ज की गई। संदिग्ध चोरों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों ने खुद को आबिद हुसैन (38 वर्ष) और राजवीर सिंह (28 वर्ष) निवासी डोंग पुरी, थाना गदरपुर, उधम सिंह नगर बताया। पूछताछ में पता चला कि आबिद के कब्जे से दो पीली धातु के झुमके व एक पेंडल तथा राजवीर के पास से एक पीली धातु की गले की चेन बरामद हुई। आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी किए गए माल को स्मैक खरीदने में इस्तेमाल करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  अब मिनटों में तय होगा पहाड़ों का सफर!... उत्तराखंड में शुरू हुई दो नई हेली सेवाएं

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने हल्द्वानी, हल्दूचौड़ और लालकुआं के कई बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की वारदातें अंजाम दी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर काली मंदिर के पास पुल के नीचे पिलर के नीचे छुपाए हुए शेष चोरी का माल भी बरामद किया।

बरामद माल की सूची:

थाना मुखानी: हार, मंगलसूत्र, नथ, कंगन, झुमके, मांगटीका, पायल आदि — कुल 14 तोला

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता में रचा इतिहास...इस नगर पंचायत को अटल निर्मल पुरस्कार

थाना लालकुआं: हार, ब्रेसलेट, रानी हार, नथ, चेन आदि — कुल 8 तोला

आरोपी आबिद हुसैन के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हल्द्वानी कोतवाली में चोरी और तोड़फोड़ के मुकदमे शामिल हैं। पुलिस अन्य जिलों और राज्यों में उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश जोशी, मनोज अधिकारी, फिरोज आलम, सोमेंद्र सिंह, राजेश जोशी (SOG), हेड कांस्टेबल त्रिलोक, सीसीटीवी प्रभारी इसरार नबी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे। नैनीताल एसएसपी ने टीम के इस सराहनीय काम के लिए उन्हें ₹2,500 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में