उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

फर्जी आर्मी अफसर की जालसाजी… कई युवा बनाए शिकार, ऐसे फूटा भांडा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देहरादून में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जो आर्मी अफसर बनकर नवयुवकों से सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग चुका था। एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में इस फर्जी आर्मी अफसर का भंडाफोड़ किया गया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस देहरादून यूनिट द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर इस ठग को गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ थाना पटेलनगर में एक नवयुवक ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैण में हो बजट सत्र... दून में सत्र का हो विरोध, धीरेन्द्र प्रताप के साजिश के आरोप

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी का नाम प्रमोद कुमार उर्फ वासू है, जो आर्मी अफसर बनकर आर्मी वर्दी पहनकर युवाओं को धोखा देता था। उसने पीड़ितों से 3 से 3.50 लाख रुपये झांसा देकर लिए थे, यह कहकर कि वह उन्हें आर्मी में भर्ती करवा सकता है। ठगी का शिकार हुए युवकों को मिलिट्री हास्पिटल देहरादून में आर्मी वर्दी पहने देखा गया था, जिससे उन्हें यकीन हो गया कि वह सच में आर्मी अफसर है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन गेम वाले दोस्त!... मिलने के लिए घर से भागी किशोरियां

एक पीड़ित युवक परवेज ने बताया कि उसे आर्मी में चालक के पद के लिए भर्ती कराने का एडमिट कार्ड भी दिया गया था। हालांकि जब वह मिलिट्री हास्पिटल देहरादून पहुंचा, तो पाया कि जिस मेरिट लिस्ट को उसे दिखाया गया था, वह पूरी तरह से जाली थी और प्रमोद कुमार ने उसे धोखा देने के लिए नाम एडिट किया था।

एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विस्तृत जांच की और 3 फरवरी 2025 की रात को चंदमणि रोड से प्रमोद कुमार उर्फ वासू को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक फर्जी आर्मी पहचान कार्ड, आर्मी वर्दी की जोड़ी, अन्य आर्मी से संबंधित सामग्री और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल... हल्द्वानी में होगा भव्य समापन समारोह, तैयारी तेज

अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ वासू उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चंद्रपाल खेड़ी गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है। इस कार्रवाई में एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, यादविंदर सिंह बाजवा, विघादत्त जोशी, संजय मेहरोत्रा, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, महेंद्र सिंह नेगी, बृजेंद्र चौहान, मोहन असवाल और गोविंद बल्लभ सहित पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी शामिल थी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में