आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून

खौफनाक मंजर…धराली में मलबे में दबी ज़िंदगी, 200 लोग फंसे, बचाव की जंग जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। धराजी और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मची है। धराली के बीच गांव में करीब 200 लोग मलबे के बीच फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए आईटीबीपी और सेना के जवान युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

जवान करीब 25 फीट ऊंचे मलबे को हटाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं और एक अस्थायी पुलिया तैयार की जा रही है, जिससे फंसे लोगों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी... इस जिले में भी आया बुधवार की छुट्टी का आदेश

अब तक इस आपदा में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। धराली में 32 वर्षीय युवक का शव मलबे से बरामद हुआ है। इसके अलावा 50 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

हर्षिल और सुखी टॉप क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। हर्षिल में सेना के 11 जवान लापता हैं, जबकि सुखी टॉप में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

भटवाड़ी क्षेत्र में उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पूरी तरह बह चुका है, जिससे गंगोत्री हाईवे पर रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है। साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी हाईवे पर यातायात बेहद धीमा हो गया है, और कई जगहों पर सड़कों पर मलबा जमा है, जिससे राहत टीमें घटनास्थल तक समय पर नहीं पहुंच पा रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश का अलर्ट...इस जिले में बुधवार को स्कूल बंद, आदेश जारी

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहेदी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “कल 130 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, और तलाशी अभियान लगातार चल रहा है।”

यह भी पढ़ें 👉  धरती फटी, आसमान बरसा… अब सरकार ने संभाला मोर्चा! सीएम के ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि देहरादून स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और बताया कि पीएम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं।

इस बीच, हर्षिल में अतिरिक्त सेना की टीमें, खोजी कुत्ते, ड्रोन और खुदाई मशीनें भेजी गई हैं, ताकि बचाव कार्यों को और गति दी जा सके।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में